Barrister kise kahte hain?

 एडवोकेट और लॉयर के बीच क्या अंतर होता है और बैरिस्टर किसे कहते है?(Barrister kise kahte hain)


लॉयर (Lawyer) किसे कहते हैं?


कुछ लोगो  लगता होगा लॉयर और एडवोकैड एक ही होते हैं लेकिन यह सत्य नहीं हैं 

लॉयर वो होता है जिसके पास लॉ की डिग्री होती हैं जब आप पढ़ाई करते हो और लॉ की डिग्री हासिल कर लेते हो तो  आप लॉयर कहलाते हो तो LLB यानि  Bachelor of Legislative Law की डिग्री हासिल कर लेते हो तो आप लॉयर बन जाते हो लॉयर के पास अदालत में केस लड़ने के लिए अनुमति नहीं होती है क्योंकि बिना पूरी पढाई किये वकालत करने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जा सकता है.अब आता हैं एडवोकेट (Advocate)


Barrister kise kahte hain difference between lawyer advocate and barrister in india
Barrister kise kahte hain

Ritika Phogat Biography In Hindi(रितिका फोगट का जीवन परिचय)


एडवोकेट (Advocate) किसे कहते हैं? 

एडवोकेट (Advocate) में एक स्टेप और आगे जाना होता हैं वो हैं BCI यानी Bar council of india तो जब आप बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया का एग्जाम  हो तब आप एडवोकेट (Advocate) कहलाते हो एडवोकेट (Advocate) को एक वकील भी कहा जाता हैं और इसने अपनी पढाई पूरी कर ली होती हैं और एडवोकेट (Advocate) वह ब्यक्ति होता हैं जिसकी बिद्यार्थी जीवन ख़त्म हो चूका होता हैं एडवोकेट (Advocate)  को किसी भी पक्ष की तरफ से केस लड़ने की अनुमति मिल जाती हैं

बैरिस्टर किसे कहते है? (Barrister jkise kahte hain)

 एडवोकेट को स्कॉटिश और दक्षिण अफ़्रीका में बैरिस्टर कहा जाता है. आपको याद होगा कि महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से बैरिस्टर बनकर लौटे थे.

बैरिस्टर एडवोकेट की ही डिग्री होती हैं लेकिन इंग्लैंड से पढ़ाई करने पर इसी को बैरिस्टर कहते हैं.

तो अब आप जान गये होंगे की बैरिस्टर किसे कहते है?(Barrister jkise kahte hain)

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ