Ritika Phogat Biography In Hindi


Ritika Phogat Biography In Hindi


रितिका फोगट का जीवन परिचय

रितु फोगट का जन्म सोमवार 2 मई 1994 को राजस्थान के झुंझनू में हुआ था उनके पिता का नाम महावीर फोगट था उन्होंने अपने पिता महावीर फोगट से सिर्फ 8 साल की उम्र में ही प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ कर दिया था प्रारम्भ में उन्होंने बहुत कठिनाईयों का सामना किया जैसे की सुबह बजे उठना लेकिन उन्होंने खेल के प्रति अपना जूनून बनाये रखा रितु ने अपनी कक्षा 10 की परीक्षा पास की और बाद में खेल से ध्यान हटाने के लिए स्कूल से बाहर हो गई

 

भौतिक उपस्थिति

ऊँचाई (लगभग।): 5 ‘1’

बालों का रंग: काली

आँखों का रंग: काली

 

रेसलिंग करियर

अक्टूबर 2016 में लगातार दूसरी बार वार्षिक राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के खिताब जीता  नवम्बर 2016  में, उन्होंने सिंगापुर में आयोजित 48 किलो वर्ग की राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

 

17 वर्ष की रितिका अपने गांव रेसलिंग अकैडमी में प्रैक्टिस किया करती थी। वह पिछले पांच साल से रेसलिंग की ट्राइंग ले रही थी। उन्होंने ने भरत पुर में एक कार्यक्रम में आयोजित महिला सब जूनियर प्रतियोगता में हिस्सा लिया और वह इस प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट बनी थी

 

रितिका के परिवार के बारे में

 

उनकी बहेन  गीता फोगाट और बबिता कुमारी  एवं चचेरा भाई विनेश फोगाट स्वर्ण पदक बिजेता हैं और चचेरी बहेन प्रियंका फोगट अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं।

जिनमे से गीता फोगट की शादी 2016 में पवन कुमार से हुई

और बबिता फोगट की शादी 2019 में विवेक सुहाग से हुई

विवेक सुहाग की उम्र 26  साल  है

 

क्यों हैं सुर्खियों में?

 

रितिका फोगट जो की गीता फोगाट की चचेरी बहेन हैं उन्होंने रेसलिंग टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिर्फ एक 1 अंक कम आने की वजह से अपने घर में 15 मार्च 2021 को पंखे से दुप्पटा बांध कर फांसी लगा ली.

 

रितिका फोगट की तस्वीर

Ritika Phogat Biography In Hindi
Ritika Phogat


                   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ