full form of mrp-mrp full form जाने एमआरपी का पूरा नाम 


जब आप किसी दुकान पर कोई सामान खरीदने जाते हैं तो उसका MRP जरुर पूछते है तो क्या आपने

 कभी सोचा हैं की इस MRP का mrp full form क्या होता है तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट के

 माध्यम से बताते हैं full form of mrp एमआरपी का full फॉर्म इस पोस्ट को पूरा पढ़े 


mrp full form यानी Maximum Retail Price होता हैं जिसका हिंदी में अर्थ अधिकतम खुदरा

 मूल्य होता है दरशल mrp प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के द्वारा तय किया जाता है जिसमे

 सामान बनाने से लेकर उसको दूकान दार तक पहुचने की सभी टैक्स और दुकानदार का

 मुनाफा की रकम को जोड़ कर तय किया जाता है 



full form of mrp-mrp full form


what is the meaning of full form am and pm-am and pm



एमआरपी से ज्यादा की कीमत पर कोई भी दूकान दार सामान नहीं बेच सकता है.

वर्ष 2009 में Packaged Commodities Rules लागू किया गया था जिसके अंतर्गत कोई भी

 दुकानदार एमआरपी से ज्यादा किसी सामान को नहीं बेच सकता है और यह गैर कानूनी भी है 


what is internet in hindi - know what is internet


एमआरपी के फायदे और नुक्सान 

एमआरपी को उसके प्रोडक्ट पर छापने का एक यह फायदा होता है की शॉप कीपर प्रोडक्ट पर

 छपे एमआरपी से ज्यादा पैसे नहीं ले सकता है.एक प्रकार से ये मान लीजिये की एमआरपी

 प्राइस जो होती है वो कस्टमर की रक्षा करती हैं लेकिन इसका एक नुक्सान भी है और वह

 नुक्सान यह है की जब कोई शोप कीपर को किसी किसी प्रोडक्ट को ज्यादा दूर से लाना पड़ता

 है तो उसकी लगात थोड़ी बढ़ जाती है और तब अगर उस प्रोडक्ट को को उस शॉप कीपर के

 द्वारा एमआरपी पर बेचा जाता है तो उसका नुक्सान भी हो जाता है 

mrp कौन तय करता है ?

किसी भी प्रोडक्ट का एमआरपी उसके मालिक के द्वारा तय किया जाता है जिसमे उसकी

 लागत और सभी प्रकार के टैक्स को जोड़ कर दूकान दार का मुनाफा भी शामिल होता हैं 

एमआरपी का लक्ष्य और उसके उद्देश्य 

जब 2006 से पहले एमआरपी नहीं था तब रिटेल कम्पनी से प्रोडक्ट ला कर ग्राहक को बेच

 दिया जाता था जिसमे सामान को 2 गुने पैसो में बेचता था और यह खासकर ग्रामीण इलाके में

 किया जाता था.

रिटेलर सामान को बहुत महंगे दामो में बेचकर लोगो से ज्यादा पैसे वसूलता था इन सबको

 देखते हुवे सरकार द्वारा एमआरपी को लाया गया जिसमे प्रोडक्ट का दाम उसके मालिक को

 सभी प्रकार की लागत के बाद तय करने की अनुमति दी गयी जिससे जिस प्रोडक्ट का जितना

 दाम रखा जाए उसे कांसुमेर को उतने ही दाम में मिल सके 


conclusion


तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको full form of mrp, mrp full form ,mrp full name

 और इससे जुडी सभी जानकारी दी अगर आपको दी गयी जानकारी पसंद आये तो कमेंट करके जरुर बताये 
इस वेबसाइट पर तरह तरह के पोस्ट होते रहते है जिसमे 

 साइंस,स्पेस,म्यस्ट्री,फुल्ल्फोर्म,एजुकेशन,आदि से सम्बंधित पोस्ट होती रहती है 

अगर आपको इस वेबसाइट के जरिये दी गयी जानकारी पसंद आती हैं तो आप वेबसाइट को

 ईमेल के माध्यम से सब्सक्राइब भी कर सकते है