कल्पना चावला (Kalpana Chawala) Biography in hindi

 कल्पना चावला (Kalpana Chawala) के बारे में 

भारतीय मूल की अंतरिक्ष वैज्ञानिक कल्पना चावला "Kalpana Chawala" का जन्म 1 जुलाई, 1961 को हरियाणा के करनाल कस्बे में हुआ था. कल्पना चावला "Kalpana Chawala" अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय मूल की महिला थी. कल्पना के पिता का नाम श्री बनारसी लाल चावला और माता का नाम संज्योती था. वह अपने परिवार के चार भाई बहनों मे सबसे छोटी थी.

 

कल्पना चावला की शिक्षा के बारे में

कल्पना चावला "Kalpana Chawla"  की शिक्षा करनौल के टैगोर से स्नातक और चंडीगढ़ से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की.इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए टेक्सास विश्वविद्यालय से एरोस्पेस इंजीनियरिंग में एम. . किया.1988 से कल्पना चावला ने नासा के एम्स रिसर्च सेण्टर में काम करना शुरू किया। 1995 में उनका चयन बतौर अंतरिक्ष-यात्री के रूप में हुआ था

कल्पना चावला (Kalpana Chawala) ने फ़्रांसीसी व्यक्ति जीन पियर से शादी किया था

 



भारत की पहली अंतरिक्ष यात्री (Kalpana Chawala)

कल्पना चावला (Kalpana Chawala) की पहली यात्रा एस. टी. एस.-87 कोलंबिया स्पेस शटल से सफल रही इस यात्रा की अवधि 16 नवंबर 1997 से लेकर 5 दिसंबर 1997 तक रही.इसके बाद दूसरी अंतिम यात्रा  16 जनवरी, 2003 को कोलंबिया स्पेस शटल से ही प्रारंभ हुई

यह मिशन 16 दिनों का था इस मिशन के दौरान उन्होंने सहयोगियों.के साथ मिलकर कुल 80 परीक्षण एवं प्रयोग किये।

लौटने के समय  1 फरवरी 2003, को स्पेस शटल पृथ्वी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कप्लना समेत समेत 6 अंतरिक्ष यात्रियों की मृत्यु हो गई

कल्पना चावला (Kalpana Chawala) प्रत्येक दिलो में प्रत्येक दिलो में अमर हो चुकी है.मरकर भी वह आज हज़ारो लड़कियों की

प्रेरणा का काम कर रही है महिला सशक्तिकरण की राह में कल्पना चावला ने एक नई कहानी की रचना की हैं उनसे प्रेरित उनसे प्रेरित होकर कई लड़कियां अपने सपनो को नई उड़ान देने में सक्षम होगी।